Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच भारी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. तेलंगाना में सुबह 3 बजे तक करीब 51.89 फीसदी मतदान हो चुका है. इस बीच भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इस दौरान साउथ के कई सुपर स्टार्स पोलिंग बूथ पर नजर आए. यहां राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है. वहीं, हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी चुनाव मैदान में है. हालांकि ओवैसी की पार्टी केसीआर और कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है.
इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 40-50 सीट का अनुमान है जबकि बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान है
नोएडा में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये भारत विकास संकल्प यात्रा है. जिस संकल्प यात्रा के आधार पर प्रधानमंत्री का संकल्प कि जन-जन का विकास हो ताकि भारत एक विश्व गुरु के रूप में उभर पाए. हर योजना, हर सुविधा जन-जन तक पहुंच पाए ताकि भारत कि 140 करोड़ जनता इस सपने को संकल्प में बदलकर सिद्धि तक हम ले जाएं.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "...जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार AAP को खत्म करने का षडयंत्र कर रही है और फर्जी घोटाले के केस बनाकर AAP के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर रही है... अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है। इसे देखते हुए दिल्ली में जो 2600 मतदान केंद्र हैं, प्रत्येक पर टीमें गठित की गई हैं जो कल से घर-घर जाकर कैंपेन करेंगी। 'मैं भी केजरीवाल' कैंपेन कल से शुरू हो रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। उनसे ये पूछा जाएगा कि जिस तरह से केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षडयंत्र कर रही है, ऐसे में जनता की क्या राय है कि गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या करना चाहिए? इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए?..."
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच राज्य में सुबह 1 बजे तक करीब 37 फीसदी मतदान किया गया है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक तेलंगाना में करीब 8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. चुनाव के लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि तेलंगाना में वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा, "एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है. भाजपा 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही. इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके 3 कारण हैं. पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. दूसरा- मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक ही राय है. भाजपा के वोटर भी यही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी. तीसरा है- प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भाषा, वो भाषा किसी को पसंद नहीं आ रही थी...''
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स में मतदान किया. वाईएस शर्मिला तेलंगाना की राजनीति में एक अहम चेहरा हैं.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच राज्य में सुबह 11 बजे तक करीब 21 फीसदी मतदान किया गया है. इससे पहले सुबह 9 बचे तक तेलंगाना में करीब 8 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. चुनाव के लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि तेलंगाना में वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई थी जो शाम 5 बजे तक चलेगी.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए उत्साह के साथ मतदान जारी है. इस बीच यहां सुबह 9 बजे तक 8.52 फीसदी मतदान किया गया है. बता दें कि यहां 119 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस बीच टक्कर मानी जा रही है.
तेलंगाना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने कहा, 'मैं अब अपना वोट डालने जा रहा हूं.10 साल तक KCR सरकार में राज्य के किसानों ने बहुत सारी परेशानियां उठाईं. इस चुनाव के साथ, नए मतदाताओं से मेरी सबसे ज्यादा उम्मीद है कि वे तेलंगाना के भविष्य को आगे ले जाएंगे. कांग्रेस तेलंगाना लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेगी. पार्टी दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. भारत जोड़ो यात्रा के बाद तेलंगाना में बहुत सारे बदलाव आए. BRS-भाजपा- AIMIM मिलकर कांग्रेस को हराने की कोशिश कर रही है.'
तेलंगाना से खास तस्वीरें भी सामने आ रही है. यहां युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह है. यही वजह है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी बुजुर्ग वोटर्स व्हील चेयर पर बैठकर वोट डालने पहुंच रहे हैं.
दक्षिण सिनेमा के मशहूर एक्टर और अपने चर्चित बचान के लिए जाने-जाने वाले अभिनेता चिरंजीवी ने हैदराबाद में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान हैदराबाद में काली रंग की एक खास पोशाक में नजर आए.
Telangana Assembly Elections: जुबली हिल्स, हैदराबाद: मतदान करने के बाद ऑस्कर विजेता संगीतकार, पद्मश्री एम.एम. कीरावनी ने कहा, "... हर किसी को अपनी मतदान की ताकत का उपयोग करना चाहिए... यह दिन कोई छुट्टी का दिन नहीं है."
पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वोटर्स से अपील की है. पीएम मोदी ने लिखा कि, "तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आह्वान करता हूं." पीएम मोदी ने विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह भी किया.