Latest News Updates Live: शुक्रवार, 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई टेंट बह गए. हादसे में 10 लोगों की मौत की शुरुआती जानकारी सामने आई. वहीं, जापान में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमला हुआ. इस हमले की वजह से उनकी मौत हो गई. देखें देश-दुनिया के हर बड़े Live अपडेट्स एक नजर में
अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने (Cloudburst at Amarnath Holy Cave) से बड़ा हादसा हुआ है. प्रशासन ने समय रहते बचाव और राहत कार्य (Rescue Operation) शुरू कर दिया. इस हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन (Helpline Number for Amarnath Cloudburst Rescue Operation) नंबर जारी किए. इन हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी तरह की जानकारी और मदद के लिए संपर्क किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में हुए भीषण हादसे के बाद किन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है...
अगर लोग अमरनाथ यात्रा के लिए हेल्पलाइन नंबर (Amarnath Yatra Helpline Number) पर किसी तरह की जानकारी चाहते हैं, तो इसके लिए NDRF का नंबर (NDRF Helpline Number) 011-23438252 और 011-23438253 है. कश्मीर डिविजन का हेल्पलाइन नंबर (Kashmir Divisional Helpline) नंबर 0194-2496240 है. श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर (Shrine Board Helpline) 0194-2313149 है.
अमरनाथ यात्रा के रास्ते में हादसे के बाद जम्मू-पुलिस भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. अनंतनाग पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर (Police control room Anantnag Helpline Number) 9596777669, 9419051940, 01932225870, 01932222870 है.
जॉइंट पुलिस कंट्रोल रूम पहलगाम (Joint Police Control Room Pahalgam) का भी नंबर जारी किया गया है. ये नंबर है- 9596779039, 9797796217, 01936243233, 01936243018
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) शुक्रवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शनिवार सुबह राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे.
आईटीबीपी के PRO विवेक कुमार पांडे ने बताया कि बादल फटने से कई टेंट बह गए. सुरक्षाबलों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. ITBP भारतीय सेना और दूसरी फोर्सेस के साथ मिलकर काम कर रही है. कुछ लोगों को नदी में बह जाने से बचाया गया. आगे उन्होंने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज बारिश हो रही थी, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के ऊपरी इलाकों में हुई. एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. साइट पर टेंट भी थे लेकिन 10-15 मिनट के अंदर लोगों को बाहर निकाल लिया गया. उन्होंने आगे कहा कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन बारिश अभी भी जारी है. खतरे के स्तर को देखते हुए क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. अगर मौसम सामान्य रहा और अस्थायी व्यवस्था की गई तो कल से यात्रा फिर से शुरू की जा सकती है.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japanese PM Shinzo Abe) के निधन पर 9 जुलाई को नेपाल ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की.
Jammu-Kashmir में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा. 5 लोगों के मौत की खबर. NDRF-SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटीं.
Uttar Pradesh: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA's Presidential candidate Droupadi Murmu) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ के लोक भवन में बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की.
सब्जियों या फलों को फ्रेश रखने के लिए अक्सर लोग फ्रिज हमें सबसे परफेक्ट जगह लगती है. लेकिन कुछ फल और सब्ज़ियां फ्रिज के ठंडे तापमान के लिए नहीं बनी होती हैं इसीलिए उन्हें फ्रिज में रखने से वो खराब हो सकती हैं. (देखें वीडियो)
सौरव गांगुली ने अपना 50वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाया और वह आधी रात में लंदन की सड़कों पर वाइफ और बेटी के साथ जमकर डांस करते हुए दिखाई दिए. दादा का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं. (देखें वीडियो)
जापान (japan) के पूर्व पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर हमला करने वाले शूटर का नाम तेत्सुया यमगमी (Tetsuya Yamagami) बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 41 वर्षीय शूटर जापान की मिलिट्री में रह चुका है. उसने जापान की नौसेना में भी सेवाएं दी हैं. (देखें वीडियो)
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमला करने वाला Tetsuya Yamagami उनके कार्यक्रम में पत्रकार बनकर पहुंचा था. शिंजो के हमलावर से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. आइए इन्हें जानते हैं... (देखें वीडियो)
जापान के पूर्व PM Shinzo Abe ने पीएम रहते हुए भारत-जापान के रिश्तों को खास मुकाम तक पहुंचाया. उनकी मेट्रो ट्रेन, बुलेट ट्रेन, नागरिक परमाणु ऊर्जा, इंडो पैसिफिक गठजोड़, समुद्री सुरक्षा में अहम भूमिका रही. जानते हैं शिंजो आबे क्यों भारत के लिए बेहद अहम रहे. (देखें वीडियो)
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया है. शिंजो को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारी गई थी. भारत में उनके निधन पर एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है... (देखें वीडियो)
8 जुलाई को क्या हैं देश-दुनिया की अहम खबरें... जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हुआ है वहीं, भारत में इसे लेकर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. देखें दिन की 10 बड़ी खबरें... (देखें वीडियो)
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा (CM Manik Saha) ने बरदोवाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में शपथ ली. उन्होंने कहा कि जुबराजनगर में, सीपीएम के पास लंबे वक्त से एक सीट थी, जिसे हम 2018 में पीएम मोदी की लहर के बावजूद उनसे वापस नहीं छीन सके थे लेकिन इस बार हमने वह सीट बहुमत से जीती है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने निर्देश दिया है कि सीएम के काफिले को विशेष प्रोटोकॉल की जरूरत नहीं है. इस मामले पर पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से भी चर्चा हुई है. CMO ने दी जानकारी.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा- कई वर्षों तक, आबे भारत के एक महान मित्र और शुभचिंतक रहे. उन्होंने हमारे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार और गहरा करने के लिए बहुत कुछ किया.
मुंबई में कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप (Bhai Jagtap) ने कहा- कांग्रेस आलाकमान को MLC चुनाव की क्रॉस वोटिंग में शामिल 7 विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस ने उन विधायकों के साथ साथ ऐसे 11 कांग्रेस विधायकों को भी नोटिस भेजा है जो फ्लोर टेस्ट के लिए वक्त पर नहीं पहुंचे थे.
Japan ex-PM Shinzo Abe dies: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन के बाद शनिवार, 9 जून को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "पूर्व प्रधानमंत्री #ShinzoAbe के सम्मान के तौर पर, 9 जुलाई 2022 को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक होगा."
Rajya Sabha Oath: RLD के जयंत चौधरी, AAP के संत बलबीर सिंह और कांग्रेस के मुकुल वासनिक सहित नए नए सदस्य बने नेताओं ने शपथ ली.
चुनाव प्रचार कैंपेन के दौरान हमले का शिकार हुए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Japanese PM Shinzo Abe) की मौत हो गई है. आबे को पश्चिमी जापान में गोली मारी गई थी और उन्हें प्लेन से एक अस्पताल ले जाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक गई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
चंडीगढ़ (Chandigarh) के एक स्कूल में पेड़ गिरने (Tree fell) से एक बच्चे (children) की मौत हो गई और 13 बच्चों के घायल होने का समाचार है. पुलिस ने कहा कि पेड़ उस वक्त गिरा जब बच्चे इसके नीचे लंच कर रहे थे. (देखें वीडियो)
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर कातिलाना हमला (Attack on former Japanese PM Shinzo Abe) होने की खबर है. जापानी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि जापान के नारा शहर (Nara city) में उन पर हमला हुआ है. फिलहाल आबे की हालत गंभीर बताई जा रही. (देखें वीडियो)
जापान के पूर्व PM शिंजो आबे (Former PM Shinzo Abe) पर हुए हमले की खबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे प्रिय दोस्त शिंजो आबे पर हुए हमले से दुखी हूं. (देखें वीडियो)
जापान के पूर्व PM Shinzo Abe ने पीएम रहते हुए भारत-जापान के रिश्तों को खास मुकाम तक पहुंचाया. उनकी मेट्रो ट्रेन, बुलेट ट्रेन, नागरिक परमाणु ऊर्जा, इंडो पैसिफिक गठजोड़, समुद्री सुरक्षा में अहम भूमिका रही. जानते हैं शिंजो आबे क्यों भारत के लिए बेहद अहम रहे. (देखें वीडियो)
Uttarakhand: उत्तराखंड स्थित रामनगर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया कि गाड़ी में 10 लोग सवार थे. (देखें वीडियो)
महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात, कर्नाटक, केरल और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन तबाह हो गया है. गुजरात (Gujarat) में बारिश का पानी आफत बनकर बरस रहा है. रिहायशी इलाके डूबने लगे हैं. (देखें वीडियो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Senior Congress leader Jairam Ramesh), बीजेपी की निर्मला सीतारमण (BJP's Nirmala Sitharaman) ने राज्यसभा सदस्यता की शपथ ली.
शिंजो आबे पर हमला करने वाले तेत्सुया यामागामी से पूछताछ जारी है। NHK की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने जांचकर्ताओं के सामने हत्या का प्रयास करने की बात कबूली है। उसने बताया है कि वह आबे से 'असंतुष्ट' था।
राहुल गांधी वीडियो में छेड़छाड़ मामले में जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। टीवी न्यूज एंकर रोहित रंजन को SC ने राहत देते हुए कहा कि उनके खिलाफ दर्ज FIR के संबंध में कठोर कदम न उठाए जाएं।
द्धव ठाकरे को एक के बाद एक झटका लगने का सिलसिला जारी है। सत्ता जाने के बाद पार्टी पर भी उनकी पकड़ ढीली पड़ती जा रही है। पहले ठाणे के 66 शिवसेना पार्षद एकनाथ शिंदे के साथ आए। अब नवी मुंबई से भी उद्धव के लिए बुरी खबर है। यहां शिवसेना के 32 कॉर्पोरेटर ने एकनाथ शिंदे खेमे के साथ जाने का फैसला किया है। बताते चलें कि एकनाथ शिंदे के समर्थन में शिवसेना के 40 विधायक हैं। 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद 4 जुलाई को शिंदे ने विधानसभा में बहुमत साबित किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को उनके खिलाफ सीतापुर उत्तर प्रदेश में दर्ज मामले में अंतरिम जमानत दे दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली जुबैर की याचिका पर यूपी पुलिस को नोटिस भी जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर को पांच दिनों के लिए अंतरिम जमानत इस शर्त पर दी कि वह मामले से संबंधित मुद्दे पर कोई नया ट्वीट पोस्ट नहीं करेंगे और सीतापुर मजिस्ट्रेट की अदालत के अधिकार क्षेत्र को नहीं छोड़ेंगे।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि पूर्व पीएम शिंजो आबे की हालत गंभीर है। किशिदा ने कहा कि ये हमला बर्बर है। इस हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर आबे को बचाने की कोशिश में लगे हैं। संबोधन के दौरान जापानी पीएम भावुक हो गए। जापानी पीएम ने कह कि हमलावर के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है।
शिंजो आबे का भारत से गहरा रिश्ता रहा है। जापान का प्रधानमंत्री रहते हुए आबे ने भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता में रखा। आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी घनिष्ठ संबंध हैं। कुछ समय पहले तक आबे ट्विटर पर केवल मोदी को फॉलो किया करते थे।
आबे को दो गोलियां मारी गई हैं और हमलवार वहीं खड़ा रहा। उसने भागने की भी कोई कोशिश नहीं की। आबे पर हमला क्यों हुआ और किसने इस साजिश को अंजाम दिया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आबे वो लीडर हैं जिनका सम्मान दुनिया के कई नेता करते हैं। फिलहाल हमलावर पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जाएगी। आबे इस समय अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल बेहद गंभीर बताई जा रही है।
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर नारा शहर में हमला हुआ है। खबर है कि यह घटना भाषण के दौरान घटी। फिलहाल, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले में एक संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार किया गया है।