असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में कुल 39 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि असम में सुबह 11 बजकर 17 मिनट तक 21.71% वोटिंग हुई है. इस फेज में 345 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. राज्य के नगांव और होजई समेत कई जगहों के मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भीड़ अपनी बारी का इंतजार करते दिखी. वहीं सिलचर के सूर्या कुमार हाई स्कूल में भी वोट देने के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही. सभी मतदान केंद्रों पर टाइट सिक्योरिटी के साथ कोरोना के मद्देनजर भी पूरी व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर पहले लोगों की टेंपरेचर चेक की जा रही है. इसके अलावा वोटर्स को सैनिटाइजर और ग्लव्ज दिए जा रहे हैं. बीजेपी नेता राजेन गोहेन ने भी नगांव के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और दावा किया कि बीजेपी 75 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी.