इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पांच युगों के 10 दिग्गज क्रिकेटरों को ICC हॉल ऑफ फेम की लिस्ट में शामिल करेगी. इस लिस्ट में टेस्ट क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले 10 दिग्गज शामिल होंगे. इन 10 खिलाड़ियों में प्रत्येक युग के दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. अभी इस लिस्ट में कुल 93 क्रिकेटर शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा ICC डिजिटल मीडिया चैनल पर 13 जून को की जाएगी और WTC के फाइनल से पहले इन्हें लिस्ट में जोड़ा जाएगा. क्रिकेट के 5 युगों की बात करें तो-
- पहला 1918 से पहले का युग
- दूसरा दो विश्व युद्ध के दौरान का युग यानि 1918-1945 तक
- विश्व युद्ध के बाद तीसरा युग यानि 1946-1970 तक
- चौथा वनडे युग 1971-1995 तक
- पांचवा आधुनिक युग 1996-2016 तक