भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल तो इसके बारे नहीं सोच रहे हैं.
बुमराह ने गुरुवार को टीम के सम्मान समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के सामने कहा, 'ये अभी बहुत दूर है. मैंने अभी शुरुआत की है. उम्मीद है कि यह अभी बहुत दूर है. वानखेडे़ स्टेडियम सही में बहुत खास है. मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा.'
हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिए, लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं ज्यादा था, जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.