'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

Updated : Jul 05, 2024 08:52
|
PTI

स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुवार को टीम के सम्मान समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के सामने खुलासा किया कि उन्होंने 15 साल में कभी भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इतना भावुक होते नहीं देखा था, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद रुआंसी आंखों से उन्हें गले लगा लिया था.

कोहली ने खुली बस में यादगार ‘विक्ट्री परेड’ के बाद आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा, '15 साल में यह पहली बार है जब मैंने रोहित को इतना भावुक होते देखा है. जब हम केनसिंग्टन ओवल में सीढ़ियां चढ़ रहे थे तो वह रो रहे थे और मैं भी रो रहा था.'

Mumbai में निकली भव्य 'विक्ट्री परेड', सड़कों पर दिखा भारी जनसैलाब

कोहली जब 21 साल के थे तो उन्होंने इसी मैदान पर कहा था कि 21 सालों तक भारतीय क्रिकेट का भार उठाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपने कंधों पर उठाना बिलकुल उचित है. कोहली ने पिछले हफ्ते ट्रॉफी जीतने के बाद क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी.

उन्होंने इस मैदान पर खड़े होकर उम्मीद जताई कि उन्होंने और उनके कप्तान ने 15 सालों तक जिम्मेदारी उठाने और ट्रॉफी देश में लाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

कोहली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने जिम्मेदारी उठाई है और ट्रॉफी यहां वानखेड़े वापस लाने से बेहतर कुछ नहीं है.' उन्हें फाइनल की पारी के ब्रेक के दौरान पता था कि यह उनका आखिरी मैच था. कोहली ने कहा, 'मैच आधा खत्म होने के बाद मैं जानता था कि अब समय आ गया है कि अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.' 2011 में वह टीम के सबसे कम उम्र के सदस्य थे.

उन्होंने सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और युवराज सिंह को भावुक होते हुए देखा था और शायद उन्हें इनका भावनात्मक होना समझ में नहीं आया. लेकिन अब वह इसे अच्छी तरह समझ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं उस रात सीनियर खिलाड़ियों की भावनाओं को समझ नहीं पाया था जब वे रोने लगे थे लेकिन अब मैं इन्हें समझ सकता हूं.'

Virat Kohli

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video

editorji | खेल

Mumbai में निकली भव्य 'विक्ट्री परेड', सड़कों पर दिखा भारी जनसैलाब