टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दुनिया का आठवां अजूबा बताया है. गुरुवार को टीम के सम्मान समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के सामने एंकर गौरव कपूर ने उनसे हल्के फुल्के अंदाज में पूछा, 'मैं जसप्रीत बुमराह को ‘राष्ट्रीय धरोहर’ घोषित करने के लिए एक याचिका पर साइन करने के बारे में सोच रहा हूं. क्या आप इस पर साइन करेंगे.'
'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा
कोहली ने तुरंत जवाब दिया, 'मैं अभी तुरंत इस पर साइन करूंगा.' कोहली ने कहा, 'बुमराह जैसा खिलाड़ी एक पीढ़ी में पैदा होता हैं और हमें खुशी है कि वह हमारे लिए खेलता है.' जसप्रीत बुमराह के लिए यह जिंदगी में एक बार होने वाला अनुभव था. उन्होंने कहा, 'यह मैदान सही में बहुत विशेष है. मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा.'
बुमराह ने कहा, 'अपने बेटे को देखकर मैं भावुक हो गया और मेरे पास शब्द नहीं थे. मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपने बेटे को देखना चाहता हूं.' निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने भी इसी तरह की भावना व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'मुझे दर्शकों का यह प्यार बहुत याद आएगा, आज रात मैंने सड़कों पर जो देखा, उसे कभी नहीं भूलूंगा.'