Major Dhyan Chand Khel Ratna Award: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने बुधवार को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए एथलीटों के नाम की सिफारिश की है. इस अवॉर्ड के लिए इस बार कुल 11 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya), ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन, फुटबॉलर सुनील छेत्री, महिला क्रिकेटर मिताली राज समेत 11 खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, जेसन ने खेली 61 रनों की शानदार पारी
कमेटी ने 35 खिलाड़ियों के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया है. इस अवॉर्ड के लिए शिखर धवन, शरद कुमार, सुहास एलवाई जैसे नाम शामिल हैं. इनके अलावा पुरुष हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
बता दें खेल रत्न देश में सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड है. पहले यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था. नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में इसका नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया था.