कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत 12 दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा है. विपक्षी दलों के नेताओं ने PM को लिखी चिट्ठी में देश भर में कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगाने और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को रोकने की मांग की है. जिन नेताओं ने पीएम मोदी को पत्र लिखा उनमें सोनिया गांधी, एचडी देवगौड़ा, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, डी. राजा और सीताराम येचुरी शामिल है. बुधवार को विपक्षी दलों की तरफ से लिखे पत्र में कहा गया है कि वैक्सीन प्रोडक्शन के लिए सभी सोर्स का इस्तेमाल किया जाए, ग्लोबल और घरेलू वैक्सीनों से देशभर में मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाए. इसमें हर वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन हो. विपक्षी दलों ने पत्र में कहा कि सेंट्रल विस्टा के निर्माण कार्य रोका जाए. इसकी जगह पर आवंटित पैसों को ऑक्सीजन और वैक्सीन की खरीद के लिए आवंटित किया जाए. पत्र में विपक्षी दलों ने आगे कहा कि लाखों ‘अन्नदाताओं’ को महामारी की चपेट में आने से बचाने के लिए नए कृषि कानूनों को निरस्त कीजिए. सभी बेरोजगार लोगों को छह हजार रुपये प्रति महीने दीजिए, और जरूरतमंद लोगों को तुरंत मुफ्त राशन पहुंचाने का काम किया जाए.