TMC छोड़कर BJP में शामिल हुए 2 विधायक विश्वजीत दास और सुनील सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. इस घटनाक्रम के बाद उनके अगले राजनीतिक कदम के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. इन दोनों विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र उत्तर 24 परगना जिले में हैं. दोनों विधायकों ने दावा किया कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री से मिले थे. करीब 20 मिनट तक दोनों विधायकों के साथ ममता बनर्जी की बैठक हुई. इस मुलाकात के बाद फिर से अटकलें तेज है कि क्या ये दो विधायक U टर्न लेंगे? वहीं बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने कहा कि विधायकों ने इसके बारे में पार्टी को पहले सूचना दी थी. इसे किसी और रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.