हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को बुरे हार का सामना करना पड़ा था. अब चिराग पासवान की पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को LJP के 18 जिलाध्यक्षों और 5 प्रदेश महासचिवों समेत 208 नेताओं ने JDU का दामन थाम लिया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने लोजपा से आये इन नेताओ को पार्टी की सदस्यता दिलाई. लोजपा से JDU में शामिल होने वाले रामनाथ रमन पासवान ने चिराग पर हमला बोलते हुए उन्हें ठग बताया और बोले कि, जो बिहार में जन्म नहीं लिया उसे बिहार के बारे में क्या जानकारी होगी. वहीं, एलजेपी ने कहा कि जेडीयू को बिहार और बिहारी फर्स्ट मुहिम के गद्दार मुबारक हों.