पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. गुरुवार को ममता सरकार की कैबिनेट बैठक में चार मंत्री नहीं आए. जिसमें ममता के करीबी समझे जाने वाले शुभेंदु अधिकारी के अलावा गौतम देब, रवींद्र घोष और राजीव बनर्जी शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम देब और रवींद्र घोष कोरोना संक्रमित हैं इसी वजह से वे बैठक में नहीं आए. हालांकि शुभेंदु और राजीव के संबंध में कुछ साफ नहीं हो सका है. वैसे कद्दावर मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने बीते कुछ दिनों से बगावती तेवर अपना रखे हैं. उन्होंने बीते मंगलवार को ही नंदीग्राम में रैली की थी. जिसमें न तो TMC का झंडा था और न ही शुभेंदु ने अपने भाषण में ममता बनर्जी का ही जिक्र किया. कहा जा रहा है कि उन्होंने इस रैली की सूचना पार्टी को भी नहीं दी. दूसरे मंत्री राजीव बनर्जी को शुभेंदु का करीबी माना जाता है.