अपनी 5 करोड़ की घड़ियों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब चुप्पी तोड़ी है. अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए हार्दिक ने साफ किया कि मेरे बारे में सोशल मीडिया पर गलत धारणा फैल रही है. मैं खुद से दुबई से खरीदे सामान की कस्टम ड्यूटी भरने के लिए मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम डिपार्टमेंट (customs department) के पास गया था.
उन्होंने अपनी सफाई में ये भी लिखा कि घड़ी की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है न कि 5 करोड़ रुपये, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस दौरान, हार्दिक ने कस्टम डिपार्टमेंट से भी संतोषजनक सहयोग मिलने की बात कही.
दरअसल, न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट ने दुबई से लौटे हार्दिक पांड्या से दो बेशकीमती घड़ियां जब्त कीं थी. जिनकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई गई. इसके पीछे हार्दिक के खरीददारी बिल नहीं दिखा सकने की वजह बताई गया था.
ये भी पढ़ें: ICC ने चुनी T20 World Cup की बेस्ट टीम, एक भी इंडियन प्लेयर को नहीं किया शामिल