पश्चिम बंगाल चुनाव से ऐन पहले ममता बनर्जी को फिर झटका लगा है. सोमवार को 5 TMC विधायकों ने दीदी को छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली. हालांकि बहुत से जानकार इसे झटका नहीं मान रहे क्योंकि टिकट बंटवारे के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि और सिटिंग विधायक भाजपा में जाएंगे क्योंकि दीदी ने बहुत से विधायकों का टिकट जो काट दिया है. पार्टी ने साफतौर पर तो इसपर कुछ नहीं कहा है पर अंदरखाने खबर थी कि वैसे विधायक जो भाजपा के संपर्क में थे उन्हें अंडर परफॉर्मेंस के नाम पर दीदी ने रास्ता दिखाया है.
सोमवार को जिन 5 TMC विधायकों ने पार्टी छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा है वो हैं... सोनाली गुहा, दीपेंदू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी, शीतल सरदार और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू. मुर्मू को टिकट देने के बावजूद तृणमूल नहीं रोक पाई. इन सभी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन की.