पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद भी शह-मात का खेल जारी है. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) ने बंगाल के सभी बीजेपी विधायकों (All BJP MLA)को हाई लेवल सुरक्षा मुहैया कराने का ऐलान किया है. इसमें 61 विधायकों को न्यूनतम 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा ('X' category protection) दी जाएगी और बाकी विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयार रिपोर्ट के आधार पर किया है. चुनाव के बाद हुई हिंसा भी इसकी एक वजह है. राज्य में बीजेपी के अहम सदस्यों की सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडों करेंगे. वैसे राज्य में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को पहले ही सीआरपीएफ के जवानों की ओर से 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है.