67th National Film Awards : सोमवार को दिल्ली में नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेकैया नायडू ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut), धनुष और मनोज बाजपेयी समेत कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया.
कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धनुष और मनोज बाजपेयी को दिया गया है. धनुष को उनकी फिल्म असुरन और मनोज बाजपेयी को भोसले के लिए ये सम्मान दिया गया. इसके अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिला. आयोजन में सबसे खास रहा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजना. उपराष्ट्रपति से इस अवॉर्ड के मिलने पर रजनीकांत (Rajinikanth) ने खुशी जताई .
ये भी पढ़ें : फिल्म 'Bunty Aur Babli 2' का ट्रेलर रिलीज, नए और पुराने में छिड़ी तकरार