Bunty Aur Babli 2 Trailer: लंबे वक्त के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan)और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की जोड़ी धमाल मचाने को तैयार है. दोनों की फिल्म 'बंटी और बबली 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. फिल्म में पुराने बंटी और बबली यानी सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की नए बंटी बबली के बीच मजेदार जंग देखने को मिल रही है. 'बंटी और बबली 2' गुदगुदाने वाली फैमिली कॉमेडी फिल्म है फिल्म के जरिए दर्शकों को एक बार फिर ठगी की नई दुनिया देखने के मिलेगी.
जहां एक तरफ पुराने बंटी और बबली रानी और सैफ हैं, तो वहीं इस बार नए बंटी-बबली बनकर लोगों को लूटने सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी नजर आने वाले हैं. पिछली बंटी और बबली में जहां अमिताभ बच्चन इन ठगों को पकड़ते नजर आए थे, वहीं इस बार इस पुलिसवाले का किरदार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) करने जा रहे हैं.
'बंटी और बबली 2' 2005 में आई इसी नाम की फिल्म का सीक्वेल है. इस फिल्म में पहले रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी नजर आई थी. यश राज बैनर तले बनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें : फिल्ममेकर Hansal Mehta ने की समीर वानखेड़े के इस्तीफे की मांग, ट्वीट कर रही ये बात