कोरोना काल के बीच भी देश में राजनीतिक दलों को खूब चंदा मिला है. देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (केरल, असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी ) में हुए चुनाव के दौरान सियासी दलों को इलेक्टोरल बॉन्ड के तौर पर 695.34 करोड़ रुपये मिले, जिसे चंदा देनेवालों ने SBI से खरीदा.
SBI ने 16वीं फेज में इस साल 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ये बॉन्ड बेचे गए. नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी लोकेश बत्रा ने इस बाबत RTI दाखिल की थी, जिसका SBI ने जवाब देते हुए ये जानकारी दी.. एसबीआई के मुताबिक, कोलकाता ब्रांच में सबसे ज्यादा राशि के बॉन्ड जारी हुए. कोलकाता मेन ब्रांच ने 176.19 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए. नई दिल्ली मेन ब्रांच ने 167.50 करोड़ रुपये, चेन्नई मेन ब्रांच ने 141.50 करोड़ रुपये और मुंबई मेन ब्रांच ने 91.50 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए.
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. एक NGO ने जनहित याचिका दायर कर रोक लगाने की मांग की थी