शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly elections ) का पांचवां चरण (fifth phase) कुल 78.36% मतदान (voting) के साथ खत्म हुआ. छह जिलों की 45 सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा 81.73 फीसदी मतदान जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri ) में, उसके बाद पूर्वी बर्धमान में 81.72 फीसदी, नादिया में 81.57 फीसदी, उत्तर 24 परगना में 74.83 फीसदी, दार्जीलिंग में 74.31 फीसदी और कलिमपोंग में 69.56 फीसदी मतदान हुआ.
15,789 मतदान केंद्रों पर वोटरों ने जमकर वोटिंग की और 319 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी.
इस बीच कई मतदान केंद्रों पर वोटर्स कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए तो कई जगह TMC और BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई.