बंगाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को छठे चरण का मतदान हुआ. जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, शाम 5 बजे तक 43 विधानसभा सीटों पर कुल 79.09 फीसदी वोटिंग हुई. इनमें से उत्तर दिनाजपुर में 77.76 फीसदी, नदिया में 82.67%, उत्तर 24 परगना में 75.94 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 82.15 फीसदी मतदान हुआ. आंकड़ों से साफ है कि कोरोना के कहर का मतदान पर असर नहीं दिखा और करीबन 80 फीसद वोटिंग हुई. कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
इस छठे चरण में सबकी नजर मतुआ (Matua Voters) समुदाय पर है, जो नॉर्थ 24 परगना की 17 और नदिया की 9 सीटों पर खेल बनाने और बिगाड़ने का माद्दा रखता है. हालांकि ISF के उम्मीदवारों (ISF candidates) के मैदान में होने से मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है.