Payal Rohtagi FIR: फिल्मों से ज्यादा अपने उलूल जुलूल बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वालीं ऐक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. मामला एक बार फिर आपत्तिजनक टिप्पणी का है, इस बार उनके खिलाफ पुणे में केस दर्ज हुआ है.
पायल ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. इसमें पायल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahamtma Gandhi), जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है.
इससे पहले भी पायल नेहरू परिवार के खिलाफ अपमानजनक कॉमेंट्स कर चुकी हैं. बीते साल नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने पर उन्हें राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया था.
ये भी पढ़ें : Saira Banu की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में परेशानी और शुगर बढ़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती