Saira Banu in Hospital: बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार रहीं सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 3 दिनों से वे हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती हैं. उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल के बढ़ने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
बताया जा रहा है कि अभी एक्ट्रेस की तबीयत स्टेबल है, लेकिन उनका बीपी नॉर्मल नहीं हो रहा. फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सायरा के फैंस उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं.
दिलीप साहब के इंतकाल के बाद से सायरा बानो काफी अकेली हो गई हैं. दो महीने पहले 7 जुलाई को दिलीप कुमार की मौत ने उनके लाखों चाहने वालों को गम में डुबो दिया था.
ये भी पढ़ें : Sunny-Bobby ने अपनी मां को जन्मदिन पर ऐसे दी शुभकामनाएं, शेयर की खास तस्वीर