शुक्रवार को BJP ने कोलकाता (Kolkata) में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ शिकायत की है. बीजेपी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि वो गोगाट और हुगली में सार्वजनिक रैली में भाजपा समर्थकों को बार-बार धमकी दे रही थीं और डरा रही थीं. बीजेपी नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम (Nandigram) में चुनाव वाले दिन अपने समर्थकों के साथ एक बूथ पर चुनावी समरसता को बाधित करने के लिए आई थीं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमारे डायमंड हार्बर के उम्मीदवार पर हमला किया गया. बीजेपी ने चुनाव आयोग (Election commission) से कार्रवाई की मांग की है.
आपको बता दें कि गुरुवार को ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और बीजेपी दोनों पर कई आरोप लगाए थे, और कहा था कि आयोग चाहे बीजेपी के लिए कुछ भी कर ले बीजेपी नहीं जीतेगी.