भारत की 'ओलंपिक गर्ल' यानी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के वतन लौटने पर केंद्र सरकार ने भी उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने देश की बेटी का अभिवादन किया. हर किसी ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए सिंधु की सराहना की.
वहीं, टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलकर जीतकर एक नया इतिहास रचने वाली स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपनी जीत को देश को समर्पित किया.
बता दें कि पीवी सिंधु लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वालीं पहिला महिला खिलाड़ी हैं. टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज से पहले उन्होंने साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.