तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी वार-पलटवार स्तरहीन होते जा रहे हैं. डीएमके सांसद ए राजा ने राज्य के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी की मां को लेकर कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी की तो CM पलानीस्वामी इसे लेकर सार्वजनिक तौर पर रो पड़े. दरअसल ए राजा ने कथित तौर कहा था कि सीएम पलानीस्वामी को देख कर लगता है कि वो नाजायज रिश्ते से जन्मे प्रीमैच्योर बच्चे है. जिसके जवाब में पलानीस्वामी ने कहा, कितना भद्दा भाषण था, अगर एक मुख्यमंत्री आम आदमी होता तो वह क्या ऐसे ही बोलते, अगर एक मुख्यमंत्री की स्थिति ऐसे ही तो आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा?. उनका बयान कितना भद्दा था, सोचिए अगर ऐसे लोग सत्ता में आ जाएं तो महिलाओं का क्या होगा. बता दें कि सत्तारुढ़ एआईएडीएमके ने इस बयान को लेकर ए राजा के खिलाफ मामला दर्ज भी करा दिया है.