ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बुमराह की स्कैन रिपोर्ट के बाद इसकी पुष्टि हुई. टीम मैनेजमेंट ने इसे गंभीरता से लेते हुए आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले जोखिम न लेने का फैसला लिया है. साथ ही BCCI ने ये भी साफ किया कि अगर बुमराह में 50 फीसदी भी सुधार आ जाता है तो वे ब्रिस्बेन टेस्ट में उतर सकते हैं. बता दें कि रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी पहले ही चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.