टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का रोमांच अभी परवान चढ़ ही रहा है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्रिडिक्शन से हर किसी को चौंका दिया है. टूर्नामेंट का अभी आधा सफर भी तय नहीं हुआ है. इसके पहले ही आकाश चोपड़ा ने फाइनलिस्ट के तौर पर भारत छोड़कर, पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड (England) को बताया है.
हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं कि अब तक इन दोनों टीमों का सफर अपने अपने ग्रुप में जबरदस्त रहा है. दोनों ही टीमों ने जीत की हैट्रिक लगाकर टॉप सीट हासिल कर रखी है. इंग्लैंड ने जहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) जैसी बड़ी टीम को हराया है. तो वहीं पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड को हराया है. दोनों ही टीमें अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विपक्षी खेमें को चित्त कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका