दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. दरअसल जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जल बोर्ड में उनके ऑफिस पर हमला किया. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में चड्ढा के ऑफिस के दरवाज़े और शीशे तोड़ते दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी ने आरोपों का खंडन किया है. दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी का काम ही झूठ बोलना है.