दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने छह साल पूरे कर लिए हैं. 14 फरवरी 2015 को अरविंद केजरीवाल ने 70 में से 67 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी और इसके बाद 16 फरवरी 2020 को 70 में से 62 सीटें जीतकर वो एक बार फिर जबरदस्त बहुमत से दिल्ली के मुख्यमंत्री बने. हालांकि वो पहली बार 28 दिसंबर 2013 को दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तब उनकी सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं थी और केजरीवाल ने 49 दिन बाद इस्तीफ़ा दे दिया था. साल 2020 पूरे देश के साथ साथ दिल्ली के लिए भी ख़ासा चुनौतीपूर्ण रहा. केजरीवाल के शपथग्रहण के कुछ समय बाद ही पहले दिल्ली हिंसा और फिर कोरोना ने सरकार की परीक्षा ली. हालांकि आम आदमी पार्टी के मुताबिक उनकी सरकार ने हर मोर्चे पर बखूबी काम किया है और दिल्ली के विकास के लिए उनकी पार्टी अपने तय सिद्धांतों पर लगातार आगे बढ़ रही है.