उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जोर शोर से जुटी अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) में बड़ी जीत का दावा किया है. AAP का दावा है कि यूपी पंचायत चुनाव में उसके 70 से ज्यादा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं, जबकि 200 से ज्यादा उम्मीदवार ग्राम प्रधानी का चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं. यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि पहली बार पंचायत चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी को जनता ने भरपूर प्यार दिया है. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव में मिली यह जीत अरविन्द केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर जनता की मुहर है. संजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजों ने विधानसभा चुनाव में होने वाले बदलाव के संकेत दिए हैं.
यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि "पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत. 70 से अधिक ज़िला पंचायत सदस्य व 200 से अधिक ग्राम प्रधान, बी.डी.सी जीत चुके हैं. शेष नतीजे आने अभी बाक़ी हैं. भारी जीत हासिल करने वाले प्रत्याशियों व मेहनती कार्यकर्ताओं को बधाई। दिल्ली के केजरीवाल माडल पर मुहर की शुरुआत."