आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने यूपी में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए अपने 500 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. AAP के लखनऊ दफ्तर में पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) की तरफ से इस लिस्ट को सार्वजानिक किया गया.
इन 500 लोगों में पार्टी ने 35 पूर्व जिला पंचायत सदस्य या उसके प्रत्याशी रहे लोगों, 7 वर्तमान जिला पंचायत सदस्यों, 15 बीडीसी सदस्यों, 7 ग्राम प्रधान, तीन निगम पार्षदों, 45 वकीलों, चार छात्र नेताओं, 12 घरेलू महिलाओं और तीन सेना से रिटायर हुए जवानों को शामिल किया है. पार्टी के मुताबिक इनमें से कुछ पार्टी के औपचारिक उम्मीदवार हैं जबकि कुछ को उसका समर्थन है.
AAP के मुताबिक़ वो प्रदेश में निकाय की तीन हज़ार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. साथ ही उसने निकाय उम्मीदवारों में से कुछ पर विधानसभा चुनाव में भी दांव चलने की बात कही है.