AAP in UP Election: आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) में योगी सरकार को टक्कर देने की तैयारी तेज कर दी है. इसी के तहत गुरुवार को लखनऊ पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish sisodiya) ने ऐलान किया कि, अगर उनकी सरकार बनती है तो हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री (electricity free) देंगे, और ये आदेश सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही पारित होगा.
सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली और मोटे बिलों से मुक्ति दिलाने के संबंध में ये एक अहम फैसला होगा. गौरतलब है कि दिल्ली में भी AAP सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री कर रखी है, और अब इसी तर्ज पर यूपी में भी वोटरों को लुभाने की कोशिश है. इससे पहले मंगलवार को तिरंगा यात्रा लेकर सिसोदिया रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार को मंदिर से लेकर कोरोना, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी पर घेरा था.
आम आदमी पार्टी ने बताया है कि उसने यूपी की 100 विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं. संजय सिंह ने बताया कि संभावित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पिछड़े वर्ग के 35 प्रतिशत लोगों को टिकट दिया गया है.