Aam Aadmi Party ने ऐलान किया है कि वो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh )में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा के बाद हिमाचल छठा राज्य है जहां AAP ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. पार्टी के मुताबिक वो राज्य की सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और इसके लिए उसने जनाधार बढ़ाने का काम भी शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें । Uma Bharti का आपत्तिजनक बयान, बोलीं- ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती, चप्पल उठाती है हमारी...
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी का ही वर्चस्व है और दोनों दल बारी बारी से सत्ता में आते जाते रहते हैं. एक तीसरे विकल्प के तौर पर हिमाचल में कई प्रयोग हुए लेकिन वो सफल नहीं रहे. आम आदमी पार्टी अब इसी वैक्यूम को भरने का प्रयास करेगी और उसकी योजना हिमाचल में हिट होने की है.