किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी के लगाए आरोप पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि- यदि ऐसे समय में किसानों के साथ खड़े होना राजनीति है तो हम ऐसा करने के दोषी हैं, यदि तीन काले कानूनों को रद्द करने की मांग करना राजनीति है तो हां हम इसके दोषी हैं.
AAP ने हरियाणा और दिल्ली में किसानों के साथ पुलिसिया व्यवहार की जमकर आलोचना की. चड्ढा ने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ तुरंत बिना शर्त बातचीत करनी चाहिए.