आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि आने वाले दो सालों में जिन छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें आम आदमी पार्टी भी किस्मत आजमाएगी. पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले चुनाव में पार्टी भी प्रत्याशी उतारेगी.इससे पहले केजरीवाल ने दिसंबर में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाहर अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है.