साउथ अफ्रीका (South Africa) के दायें हाथ के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers ) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले (de Villiers Retirement) लिया है. शुक्रवार को उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. यानी डिविलियर्स अब ना तो IPL और ना ही बिग बैश, PSL या दूसरी किसी लीग में खेलते नजर आएंगे. इससे पहले 2018 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर दिया था.
डिविलियर्स ने ट्वीट कर लिखा कि, ये एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया. तब से गेम को पूरे उत्साह और जोश के साथ खेला है, लेकिन अब 37 की उम्र में वो आग उतनी तेज नहीं जलती.
बता दें कि, 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले डिविलियर्स की गिनती ऑल टाइम बेस्ट बल्लेबाजों में होती है। इंटरनैशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 47 शतक निकले.
ये भी पढ़ें| ATP Finals: Roger Federer के खास रिकॉर्ड की बराबरी करने से 2 कदम दूर Novak Djokovic