महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 79वें जन्मदिन (Amitabh Bachchan 79th birthday) पर बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने खास अंदाज में विश किया है. इस मौके पर उन्होंने एक खास वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अमिताभ को 'परफेक्ट रोल मॉडल' बताया.
उन्होंने वीडियो में अमिताभ की बॉलीवुड जर्नी की कई पिक्स को शेयर किया है. इन तस्वीरों में उन्होंने अपने पिता को महान कलाकार, परफेक्ट रोल मॉडल, बेस्ट मेंटर और इन सबसे भी ऊपर बेहतरीन पिता बताया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा - 'मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरे मित्र, मेरे पिता! जन्मदिन मुबारक डैड. लव यू'
बता दें अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर उनके दुनिया भर में फैंस सोशल मीडिया (Social Media)के जरिए बधाई दे रहे हैं. फैंस ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan ने 'कमला पसंद' के साथ खत्म किया करार, लौटाई पूरी फीस