अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) के लिए काफी तारीफे मिल रही हैं. फिल्म में एक्टर बढ़े हुए वजन के साथ नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने अपना वजन बढ़ाया और लॉकडाउन के चलते जब फिल्म की शूटिंग रुक गई थी तो मैनेज करने में उन्हें कैसे दिक्कत हुई.
एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने बताया कि ' कोलकाता जैसे शहर में ठंड के टाइम रहना मतलब गुड़ संदेश और मजेदार डिशेज खाने को मिलना फन था. ऐसे वेट बढ़ाना आसान था, लेकिन मेंटली मैं तब परेशान हो गया जब शूटिंग 80 परसेंट कम्प्लीट हो चुकी थी और लॉकडाउन के चलते हमें शूटिंग को रोकना पड़ा. बस 10-15 दिन का काम बचा था. लेकिन लॉकडाउन के चलते मुझे पूरे टाइम इसी बढ़े हुए वजन के साथ रहना पड़ा, जो मुश्किल था.'
एक्टर ने कहा कि निर्देशक दीया घोष और उनके पिता सुजॉय घोष के कहने पर प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई लेकिन अभिषेक को वजन बढ़ाना ही सही लगा.
एक्टर ने कहा कि 'जब आप गालों पर प्रोस्थेटिक्स करते हैं तो यह प्रोस्थेटिक जैसा दिखता है, लेकिन जब आप वजन बढ़ाते हैं तो आपकी पूरी परफॉर्मेंस बदल जाती है क्योंकि वजन की वजह से आपकी पूरी बॉडी लैंग्वेज, चाल, भागना सब बदल जाता है. इसलिए मैंने अपना वजन बढ़ाया.'
बता दें इस फिल्म में अभिषेक के साथ चित्रागंदा सिंह अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. इस क्राइम ड्रामा में बॉब की दोहरी जिंदगी दिखाई जाएगी. एक तरफ उनकी लव स्टोरी है, दूसरी तरफ वो कॉन्ट्रैक्ट किलर है. ये फिल्म 3 दिसंबर को जी5 पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी देखें :Atrangi Re का ट्रेलर हुआ रिलीज, सारा और धनुष का दिखा दिल छू लेने वाला अंदाज