Atrangi Re Trailer Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. डायरेक्टर आनंद एल रॉय की इस फिल्म का ट्रेलर देख कर फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में धनुष और सारा की मुलाकात पकड़ौआ विवाह के जरिये होती है. 'अतरंगी रे' की कहानी रिंकू नाम की एक लड़की का किरदार निभा रही सारा के इर्द-गिर्द घूमतीहै, जोकि दो लोगों के बीच उलझी हुई है. सारा के घरवाले विशू नाम के लड़के से उसकी जबरदस्ती शादी करवा देते हैं. दोनों फैसला लेते हैं कि नए शहर में जाकर अलग हो जाएंगे और किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा. लेकिन साथ रहते रहते दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन तब ही अक्षय कुमार के किरदार की एंट्री होती है और सब कुछ बदल जाता है.
फिल्म का म्यूजिक काफी प्यारा है. ट्रेलर के बैकग्राउंड में चलने वाला म्यूजिक भी आपको काफी पसंद आएगा. यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है. ट्रेलर में धनुष का 'रांझणा' वाला स्टाइल देखने को मिला है.अक्षय और धनुष जैसे बड़े स्टार्स के सामने सारा अली खान ने अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश की है और उनकी ये कोशिश रंग लाती भी नजर आ रही है. अक्षय और सारा की ये फिल्म 24 दिसम्बर 2021 के दिन डिज्नी हॉट स्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Katrina Kaif और Vicky Kaushal के रिश्ते पर Ayushmann ने लगाई मुहर!, बताया- क्या है कनेक्शन