TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के घाटल में रोड शो निकाला. उन्होंने TMC से बगावत कर भाजपा में आए सुवेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना उन पर ‘बिकाऊ’ होने का आरोप लगाया. बनर्जी ने कहा, मेरी रीढ़ की हड्डी कुछ अन्य लोगों की तरह बिकने के लिए नहीं है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए अभिषेक ने कहा कि आप CBI और ED के उपयोग से मुझे डरा नहीं सकते. मैं अन्याय और भाजपा की घृणित राजनीतिक के खिलाफ लगातार बोलता रहूंगा. मेरी रीढ़ की हड्डी कुछ अन्य ऐसे लोगों की तरह बिकाऊ नहीं है, जो अपनी खाल बचाने और छापे रोकने के लिए लाइन पार कर गए.