एडिलेड टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा और मजबूत बैटिंग लाइनअप वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 191 रनों पर सिमट गई. अश्विन ने चार, उमेश यादव ने तीन जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत को अहम 53 रनों की बढ़त दिलाई. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन ने 73 और मार्नस लाबुशेन ने 47 रनों की अहम पारी खेली.
दूसरी पारी में भी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ कुछ खास नहीं कर सके और महज चार रनों पर पैट कमिंस ने उन्हें अपना शिकार बनाया. फिलहाल क्रिज़ पर मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह मौजूद है. दूसरे दिन के स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट खोकर नौ रन बना लिए हैं और उसके पास 62 रनों की लीड है.