एडिलेड टेस्ट के पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए. क्रीज़ पर ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन बनाकर डटे हुए हैं. भारत को पृथ्वी शॉ के रूप में पहला झटका लगा जो दूसरी ही बॉल पर मिशेल स्टार्क का शिकार हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. भारत के लिए मुश्किल वक्त में कप्तान विराट कोहली ने 74 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे के 42 रनों का भी अहम योगदान रहा.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नैथन लियॉन के खाते में 1-1 विकेट आया.