अभी ज्यादा दिन नहीं बीते होंगे जब तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस और लेफ्ट को उसका साथ देने को कहा था, टीएमसी की इस सलाह को कांग्रेस और लेफ्ट दोनों ने ही सिरे से खारिज कर दिया है. गुरुवार को कांग्रेस की ओर से अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर तंज कसते हुए कहा था कि लगता है टीएमसी को लगने लग गया है कि वो कांग्रेस के बगैर सर्वाइव नहीं कर पाएगी, वहीं शुक्रवार को अधीर रंजन ने टीएमसी की सलाह को दरकिनार करते हुए खुद ममता बनर्जी को ही नई सलाह दे डाली अधीर रंजन ने कहा कि ममता बनर्जी को खुद कांग्रेस की अगुवाई में आकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा था कि बीजेपी से लड़ाई में ममता बनर्जी ही एकमात्र विकल्प हैं.