तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghan Cricket) पर कब्जे के बाद वहां लगातार चीज़ें बदल रही हैं. अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हामिद शिनवरी को तालिबान ने उनके पद से हटा दिया है. सोमवार को इस बात की जानकारी खुद शेनवारी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट कर दी है. उन्होंने बताया कि अनस हक्कानी ने उन्हें उनके पद से हटा दिया है. अब उनकी जगह तालिबान के सदस्य नसीब खान (Naseeb Khan CEO) को दी गई है.
IPL 14: दुबई में दो युवा कप्तानों की जंग, जानें पंजाब और राजस्थान में कितना दम !
दरअसल, अनस हक्कानी तालिबान के नए इंटिरियर मिनिस्टर सिराजुद्दीन हक्कानी का छोटा भाई है. हालांकि नसीब खान का उनसे क्या रिश्ता है ये अभी सामने नहीं आया है. वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी ट्वीट कर नसीब खान की नियुक्ति की घोषणा की गई है.
इस ट्वीट में लिखा गया है कि, ACB के चेयरमेन अज़ीजु़ल्लाह फाज़ली के जरिए नसीब खान को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया CEO नियुक्त किया गया है. उनके पास मास्टर डिग्री है और उन्हें क्रिकेट का भी ज्ञान है