अफगानिस्तान (Afghan Crisis) के हालात को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक(all party meeting) बुलाई है. ये बैठक संसद भवन एनेक्सी के मेन कमेटी रूम में सुबह 11 बजे होगी. जिसमें देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) सभी दलों के नेताओं को अफगानिस्तान के ताजा हालातों के बारे में जानकारी देंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में भारत अफगानिस्तान संकट पर अपनी रणनीति बनाएगा. विदेश मंत्री के प्रजेंटेशन के बाद सवाल-जवाब का दौर भी होगा.
सरकार की ब्रीफिंग में अफगानिस्तान से उसके निकासी मिशन के साथ-साथ राजधानी काबुल सहित लगभग सभी प्रमुख अफगान शहरों पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के मद्देनजर युद्धग्रस्त देश की स्थिति के आकलन पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल होंगे. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्हें बैठक का निमंत्रण मिला है और वह इसमें शामिल होंगे.