Afghan Cricket Team: अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) द्वारा तख्ता पलट के बीच खेल प्रेमियों के मन में ये सवाल उठ रहा था कि क्या ऐसे हालात में वहां की टीम टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में हिस्सा ले पाएगी या नहीं? तमाम अटकलों के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर ने सोमवार को साफ किया है कि टीम के टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल होने को लेकर किसी तरह की कोई शंका नहीं है.
Kabul Airport: काबुल एयरपोर्ट पर फायरिंग में 5 की मौत, उड़ाने बंद होने पर फंसे हजारों भारतीय
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए टीम के मीडिया मैनेजर हिकमत हसन ने कहा कि टीम विश्व कप में निश्चित रूप से हिस्सा लेगी. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं और खिलाड़ी अगले हफ्ते से काबुल में ट्रेनिंग करेंगे. बता दें कि मौजूदा दौर में अफगान क्रिकेट टीम बहुत शानदार खेल दिखा रही है. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में राशिद खान जैसे तमाम शानदार क्रिकेटरों की एक बड़ी फौज अफगानिस्तान के पास है.