'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) से बाहर हो चुकी पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पर अपनी भड़ास निकाली. सिंगर ने एक्ट्रेस को 'पैर की जूती' तक कह दिया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अफसाना ने कहा कि 'शमिता शेट्टी घर में कुछ भी होगी वो, पर मेरी तो जूती के बराबर है.
इतना ही नहीं उन्होंने कहा 'मेरी बहुत गंदी वाली दुश्मनी हो चुकी है. मैं जिससे प्यार करती हूं ना दिल से करती हूं. मेरी दुश्मनी अब इतनी गंदी वाली पड़ चुकी है कि वो अब मेरे सामने भी आ जाए ना तो मैं उसे छोड़ने वाली नहीं हूं.'
अफसाना ने मेकर्स पर उन लोगों को सपोर्ट करने का आरोप लगाया, जिनका चैनल के साथ कनेक्शन है. अफसाना खान फिलहाल चंडीगढ़ में हैं और अपने आने वाले एक सॉन्ग को प्रमोट कर रही हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस 15' में अफसाना खान और शमिता शेट्टी का बड़ा झगड़ा हुआ था. लड़ाई इस हद तक बढ़ गई थी कि अफसाना ने खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ में चाकू तक उठा लिया था. इस दौरान अफसाना को पैनिक अटैक भी आने लगे थे. तब बिग बॉस ने अफसाना खान को कन्फेशन रूम में बुलाया और वहीं से निष्कासित कर दिया था.
ये भी देखें :Salman Khan जल्द ही देशभर में खोलेंगे थिएटर चेन, जानिए क्या होगा नाम और कहां होंगे ओपन?