बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan ) जल्द ही फैंस के लिए थियेटर चेन (Theatre Chain) खोलने वाले हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं जल्द से जल्द से अपने फैंस के लिए थिएटर चैन खोलना चाहता हूं.' सलमान ने कहा कि, हमारी थिएटर चेन खोलेने की योजना है, उम्मीद है यह जल्द ही कुछ समय में होगा.'
सलमान ने ये भी कहा कि 'अभी भी हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, हालांकि महामारी की वजह से चीजों को रोकना पड़ा था. धीरे- धीरे इस चीज पर वापस आ जाएंगे, लेकिन ये तय है कि एक दिन ऐसा जरूर होगा.'
सलमान के इस थियेटर का नाम होगा 'सलमान टाकीज' जिसे एक्टर बड़े शहरों में नहीं बल्कि सिर्फ छोटे शहरों, शहरों से बाहर और ग्रामीण इलाकों में खोलेंगे जहां लोगों के पास सिनेमाघरों की सहूलियत नहीं है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही अपने बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें :Aryan Khan केस में बॉलीवुड हस्तियों ने उठाए NCB पर सवाल, रामगोपाल वर्मा ने कहा कोई न्याय व्यवस्था पर...