कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस के धरने में करीब 6 महीने बाद सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सार्वजनिक तौर पर एक साथ नजर आए. रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर हुए धरने में शामिल हुए दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया और एकजुट होकर मोदी सरकार को घेरने का संदेश दिया. खबरों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने अपने भाषणों में भी एक दूसरे को संबोधित भी किया लेकिन, करीब डेढ़ घंटे का वक्त एक-दूसरे के साथ बिताने के बावजूद दोनों नेताओं में रस्म अदायगी के अलावा कोई बातचीत नहीं हुई. जिससे माना जा रहा है कि भले ही एकजुटता की बातें कही जा रही हो लेकिन रिश्तों में खटास बाकी है.