एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के फ्लॉप शो के बाद अब टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बता दें कि विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर हैं और अजिंक्य रहाणे ही अब टीम की कमान संभालेंगे. ख़बर है कि पृथ्वी शॉ की जगह टीम में केएल राहुल को बतौर ओपनर मौका मिल सकता है, विराट की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर चार पर खेल सकते हैं जबकि मेलबर्न में साहा की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है. बल्ले और बॉल से पूरी तरह फेल रहने वाले हनुमा विहारी की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिलने की संभावना है वहीं चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है.